गुरु पूर्णिमा महोत्सव के आयोजन पर श्री ओम बन्ना मंदिर बलीचा धाम पर आज श्री ओम बन्ना, सोनाणा खेतलाजी, वीर बावजी की पूजा अर्चना कर गुरु पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया ,जहां पर प्रातः काल से ही पूजा पाठ प्रारंभ हुआ, इसके उपरांत भक्तों द्वारा भजन आदि गाए गए एवं शाम को महा आरती का कार्यक्रम किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित कमलेंद्र सिंह पंवार , कानजी महाराज ,विक्रम सिंह राजपुरोहित, पंकज पटेल ओमपाल सिंह सारंगदेवोत, लक्ष्यराज सिंह पंवार ,नरेंद्र सिंह जीवाणा, युवराज सिंह सिसोदिया, पलक्ष राज सिंह शक्तावत, सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे
गिरिराज सिंह सांखला