गुरु पूर्णिमा के अवसर पर, भरेगए नेत्रदान देहदान संकल्प पत्र

( 812 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jul, 25 07:07

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ग्रामीणों ने भरे नेत्रदान देहदान संकल्प पत्र

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर, भरेगए नेत्रदान देहदान संकल्प पत्र

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ रामगंजमंडी द्वारा, आज मां गायत्री मंदिर परिसर में शाइन इंडिया फाउंडेशन द्वारा नेत्रदान अंगदान और देहदान संकल्प शिविर लगाया गया।

आयोजन कर्ता संस्था के ज्योति मित्र अंजनी कुमार शर्मा और आशीष पोरवाल की प्रेरणा पर शिविर में, काफ़ी अधिक संख्या में लोगों ने नेत्रदान के बारे में संपूर्ण जानकारी ली और नेत्रदान संकल्प पत्र भरे ।

संस्था के ज्योति मित्र संजय विजावत ने बताया कि, पहली बार इस तरह की धार्मिक आयोजन में इतनी अधिक संख्या में नेत्रदान संकल्प पत्र भरे हैं, सबसे अच्छी बात यह रही कि,संकल्प करने वालों में अधिकतम महिलाये रही ।

शाइन इंडिया फाउंडेशन की संस्थापिका डॉ संगीता गौड़ ने बताया कि, मृत्यु के उपरांत परिजनों के द्वारा नेत्रदान का कार्य दिवंगत को मोक्ष प्रदान करता है, यही कारण है कि,अब मृत्यु की सूचना आते ही, परीजन तुरन्त संस्था के सदस्यों को सूचना कर नेत्रदान का कार्य संपन्न करवाते हैं ।

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर 62 नेत्रदान संकल्प पत्र और पांच लोगों ने देहदान संकल्प पत्र भरे, सभी संकल्पकर्ताओं को, संस्था के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए । संकल्प शिविर में रामगंजमंडी के
जगदीश काला,बद्री लाल काला,आशीष पोरवाल,अंजनी शर्मा,अखिलेश मेडतवाल,पवन बाबेल,विजय गौतम,वीरेंद्र जैन,विशाल जैन का सहयोग रहा 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.