श्रीगंगानगर। गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरूवार को गुरूवंदन कार्यक्रम का आयोजन माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार विभिन्न स्थानों पर किया गया। इन कार्यक्रमों में धर्मगुरूओं, संत, महात्मा, पुजारियों का सम्मान करते हुए उन्हें माननीय मुख्यमंत्री की ओर से भेजा गया शुभकामना संदेश, श्रीफल और शॉल भेंट किये गये।
इसी क्रम में सादुलशहर विधायक श्री गुरवीर सिंह बराड़ द्वारा गुरू पूर्णिमा के अवसर पर 10 जेड स्थित विवेक आश्रम में संत मेवादास जी और मटीलीराठान स्थित वाल्मीकि आश्रम में बाबा कर्मनाथ जी का सम्मान किया गया। विधायक श्री बराड़ द्वारा माननीय मुख्यमंत्री का शुभकामना संदेश, श्रीफल, पुष्पमाला और शॉल भेंट किये गये। शुभकामना संदेश में गुरू के महत्व, भारतीय संस्कृति में उनके आदर्श स्थान और जीवन निर्माण में उनकी भूमिका को रेखांकित किया गया।
कार्यक्रमों में विधायक श्री बराड़ ने कहा कि गुरू, संत महात्मा का सम्मान करना सनातन परम्परा का हिस्सा है। संत न केवल समाज को आध्यात्मिक दिशा देता है बल्कि नैतिक मूल्यों और संस्कृति के संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इस अवसर पर गंगानगर एसडीएम श्री रणजीत कुमार, देवस्थान विभाग के अधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे।