नेत्रदान संकल्पित अरविंद का संपन्न हुआ नेत्रदान

( 1358 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jul, 25 06:07

नेत्रदान संकल्पित अरविंद का संपन्न हुआ नेत्रदान

आज से 6 वर्ष पूर्व स्टेशन क्षेत्र निवासी अरविंद कंजोलिया और उनकी धर्मपत्नी आशा कंजोलिया ने अपने विवाह की 50वीं वर्षगांठ पर नेत्रदान का संकल्प पत्र परिवार के सभी सदस्यों के साथ भरा था ।

कल बुधवार शाम अरविंद कंजोलिया के आकस्मिक निधन के उपरांत, पत्नी आशा,बेटे विशाल व बहु मीनाक्षी ने पिता अरविन्द की अंतिम इच्छा अनुसार, तुरंत संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र मुकेश अग्रवाल को संपर्क किया।

परिजनों की ओर से सहमति प्राप्त होते ही, संस्था सदस्यों की मदद से नेत्रदान का पुनीत कार्य परिवार के सभी सदस्यों के बीच निवास स्थान पर संपन्न हुआ ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.