व्यापार महासंघ ने  एडिशनल एसपी दिलीप सैनी, पुलिस उपाधीक्षक लोकेन्द्र पालीवाल,

( 1044 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jul, 25 05:07

राजेश टेलर,सीआई पुष्पेंद्र बंसिवाल,  सब इंस्पेक्टर लईक अहमद सहित 46 का  किया सम्मान

व्यापार महासंघ ने   एडिशनल एसपी दिलीप सैनी, पुलिस उपाधीक्षक लोकेन्द्र पालीवाल,

के डी अब्बासी 

कोटा। 90 लाख की लूट का खुलासा करने और मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए शानदार रिकवरी व गिरफ़्तारी करने पर होलसेल व्यापार महासंघ हाड़ौती संभाग, रामपुरा व्यापार समिति, एवं पुरानी सब्ज़ी मंडी व्यापार संघ ने शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के नेतृत्व में काम कर रही 46 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान किया।

सराफा व्यापारी कुलदीप सोनी (कमल ज्वैलर्स) के साथ हुई 90 लाख रुपये की लूट के खुलासे के बाद व्यापार संगठनों ने पुलिस की तत्परता, रणनीति और सराहनीय कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए टीम का अभिनंदन किया।

इस कार्रवाई में विशेष योगदान देने वाले प्रमुख अधिकारियों में एडिशनल एसपी दिलीप सैनी, पुलिस उपअधीक्षा  लोकेन्द्र पालीवाल,

राजेश टेलर, सीआई पुष्पेंद्र बंसिवाल,  सब इंस्पेक्टर लईक अहमद, महेश, सीआई अरविंद भारद्वाज, भूपेंद्र, सबइंस्पेक्टर नवलकिशोर शर्मा, शरीफ अहमद, गोविंद सिंह, एवं वीरेंद्र सिंह सहित 46 जांबाज पुलिस अफसर का सम्मान किया गया।

संभागीय अध्यक्ष *पंकज बागड़ी* ने डॉ. अमृता दुहन की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि "कम समय में की गई ये रिकवरी एक मिसाल है। बकाया राशि की रिकवरी को लेकर भी हमें पूरा विश्वास है कि जल्द ही शेष रकम भी बरामद कर ली जाएगी।"

रामपुरा व्यापार समिति अध्यक्ष प्रदीप पाटनी ने कहा कि “यह कार्यवाही अपराधियों के लिए एक कड़ा संदेश है और व्यापारियों में विश्वास का संचार करती है।”

महामंत्री ऋषभ जैन ने कहा, "शहर में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है और आमजन में सुरक्षा की भावना बढ़ी है।" सम्मान समारोह में व्यापार संघों के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें पदम टोंग्या, नितेश जैन, पवन दुआ (अध्यक्ष, पुरानी सब्ज़ी मंडी व्यापार संघ), रमेश पेशवानी (संरक्षक, शास्त्री मार्केट व्यापार संघ), उमा शंकर अग्रवाल, रमेश राय (सचिव), चिमन जैसवानी (उपाध्यक्ष), धीरज मंगनानी, राजेंद्र माखीजा (कोषाध्यक्ष) आदि शामिल थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.