डिजिटल मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग, एसईओ पर वर्कशॉप

( 1248 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jul, 25 05:07

डिजिटल मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग, एसईओ पर वर्कशॉप

उदयपुर। उदयपुर स्थित आई स्टार्ट इनक्यूबेशन सेंटर में डिजिटल मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग, एसईओ पर वर्कशॉप आयोजित की गई। इसमें इनक्यूबेटेड स्टार्टअप्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य डिजिटल मार्केटिंग के महत्व और आधुनिक व्यवसायों में उसकी भूमिका पर चर्चा करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत आई स्टार्ट इनक्यूबेशन सेंटर उदयपुर प्रभारी एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक जीवन राम मीना ने की। उन्होंने युवाओं को स्टार्टअप क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और स्टार्टअप के लिए बिजनस विषय विशेषज्ञों द्वारा सत्रों के महत्व को रेखांकित किया।
मुख्य वक्ता डिजीफिकेशन एवं द डिफाइन इंक की संस्थापक सुश्री सूरभि जैन ने डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट विकास पर अपने मूल्यवान विचार साझा किए। उन्होंने प्रतिभागियों को डिजिटल मार्केटिंग की नई रणनीतियों, सोशल मीडिया प्रमोशन, इन्फ्लूएंसर मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग, एस. ई. ओ., एफिलिएट मार्केटिंग, और कस्टमर एंगेजमेंट जैसे विषयों के साथ साथ कस्टमर टार्गेटिंग, मार्केटिंग फ़नल, ऑडियंस सेगमेंटेशन जैसे जरूरी विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।
स्टार्टअप्स ने इस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विचारों का आदान-प्रदान किया और एक-दूसरे के अनुभवों से बहुत कुछ सीखा। नेटवर्किंग और आपसी सहयोग की भावना से यह कार्यक्रम बेहद सफल सिद्ध हुआ।
कार्यक्रम के अंत में इनक्यूबेशन सेंटर की ओर से सभी प्रतिभागियों और भागीदार संस्थानों को धन्यवाद दिया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.