दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर में तीन दिवसीय संगम: एम यू एन - 2025 का शुभारंभ दिनांक 11 जुलाई 2025 को हुआ। शुभारंभ समारोह में उदयपुर शहर की असिस्टेंट कलेक्टर सृष्टि डबास मुख्य अतिथि थी। सर्वप्रथम ईश वंदना से समारोह का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात प्राचार्य संजय नरवरिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत-अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि ने उदयपुर एवं उदयपुर से बाहर से आये 45 से अधिक स्कूलों के 265 प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक छात्र के चहुँमुखी विकास के लिए अध्ययन के साथ ही शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सम्मेलन छात्र में वैश्विक समस्याओं पर चर्चा, परिचर्चा व वाद-विवाद करने की क्षमता का विकास करते हैं।
प्रोग्राम के संचालन में डी.पी.एस उदयपुर के 50 शिक्षक , 25 पूर्व छात्र एवं दिल्ली , मुम्बई एवं जयपुर से आये हुऐ विषय विशेषज्ञों की टीम का विशेष योगदान रहेगा।
इस समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति की सदस्या श्रीमती अपूर्वा अग्रवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों को ग्लोबल सीटिजन की तरह तैयार करते हैं जो उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास करने में सहायक होगा। इस अवसर पर सम्मेलन के समन्वयक व संचालक सदस्यों का परिचय करवा कर सम्मेलन के प्रारंभ की औपचारिक घोषणा की गई। तदुपरान्त विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत किया।
तीन दिन चलने वाले इस सम्मेलन में प्रतिभागी विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श व वाद-विवाद का हिस्सा बनकर अपनी प्रतिभा के द्वारा व्यक्तित्व विकास के गुणों को निखारेंगे।