उदयपुर। आरएनटी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध श्री सुन्दर सिंह भण्डारी राजकीय जिला चिकित्सालय, अंबा माता, उदयपुर का शुक्रवार को जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने निरीक्षण किया।
श्री खराड़ी ने रोगियों से संवाद कर चिकित्सालय की व्यवस्था व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वन के बारे में जानकारी प्राप्त की।
अस्पताल अधीक्षक डॉ राहुल जैन ने बताया कि वर्तमान में चिकित्सालय में 100 शैय्या उपलब्ध है। मेडिसीन, सर्जरी, स्त्री-प्रसूति रोग, शिशुरोग, नेत्र रोग, दन्त रोग, आयुर्वेदिक विभाग के चिकित्सक सेवायें दे रहे हैं। द्वितीय चरण में चिकित्सालय के द्वितीय तल पर स्थित नव निर्मित 100 बेड का वातानुकुलित, अत्याधुनिक सुविधायुक्त वार्ड को शीघ्र ही क्रियाशील किया जाएगा जिससे कुल भर्ती रोगियों की संख्या में वृद्धि होगी। चिकित्सालय में मोड्यूलर ऑपरेशन थियेटर क्रियाशील है। राज्य सरकार द्वारा 01 सी.टी. स्केन मशीन लगाए जाना प्रस्तावित है। वर्ष 2024-25 की बजट घोषणाओं में इस चिकित्सालय के उपकरण हेतु 349.00 लाख रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। शीघ्र ही स्त्री-प्रसूति रोग, सर्जरी हेतु लेप्रोस्कोपी मशीन, 04 डी कलर डोपलर सोनोग्राफी मशीन सहित अन्य अत्याधुनिक उपकरणों का क्रय किया जाएगा। सुपर स्पेशियालिटी चिकित्सालय के जिन विभागों में ऑपरेशन हेतु ऑपरेशन थियेटर उपलब्ध नहीं होने के कारण प्रतिक्षा सूची है उन ऑपरेशन को भी इस चिकित्सालय में कराए जाने का प्रयास किया जाएगा।
स्त्री रोग, शिशुरोग व एनस्थिसिया युनिट की मिलेगी सुविधा
डॉ जैन ने बताया कि 17 मई 2025 को शासन सचिव श्री अम्बरीश कुमार ने चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान उन्होंने महाराणा भूपाल अस्पताल से शिशु रोग व एनेस्थिसिया विभाग तथा पन्नाधाय महिला चिकित्सालय से स्त्री रोग विभाग की युनिट जिला चिकित्सालय अंबामाता में लगाने के निर्देश दिए थे। उक्त आदेश की पालना में आरएनटी प्रधानाचार्य डॉ0 विपिन माथुर ने उपरोक्त 3 यूनिट को श्री सुन्दर सिंह भण्डारी राजकीय चिकित्सालय, उदयपुर में लगाने के आदेश जारी किए हैं। इसके तहत स्त्री एवं प्रसूति विभाग में प्रोफेसर डॉ सावित्री वर्मा, सहायक प्रोफेसर डॉ निलेश तथा सीनियर रेजीडेंट डॉ कृपा वर्मा, शिशु रोग विभाग में प्रोफेसर डॉ राजेंद्र चंदेल, सहायक प्रोफेसर डॉ डॉ ऋत्विक ज्यानी, सीनियर रेजीडेंट डॉ श्रेय गोयल, रेजीडेंट डॉ शाहनवाज खान, डॉ अर्चना मीणा व डॉ ऋषिकेश तथा एनेस्थिसिया विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजीव नवारिया, सहायक प्रोफेसर डॉ बिशान कुं बैरवा, सीनियर रेजीडेंट डॉ रीना वर्मा, रेजीडेंट डॉ मानसी व डॉ प्रतिभा को इस चिकित्सालय में लगाया गया है। इससे अब इस चिकित्सालय में 24 घण्टे स्त्री-प्रसूति रोग विशेषज्ञ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे। एनेस्थिसिया विभाग की युनिट इस चिकित्सालय में लगाए जाने से अब 24 घण्टे सामान्य एवं आपातकालीन ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय एवं पन्नाधाय राजकीय महिला चिकित्सालय, उदयपुर में रोगी भार में कमी आएगी व चिकित्सालय में उपलब्ध संसाधनों को उपयोग में लिया जा सकेगा।