कोटा शहर सहित जिले की जर्जर स्कूल भवनों की शीघ्र मरम्मत कराने का मामला अदालत में पहुंच

( 1121 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jul, 25 04:07

के डी अब्बासी 

कोटा / कोटा शहर सहित जिले की जर्जर स्कूल भवनों की शीघ्र मरम्मत कराने का मामला अदालत में पहुंच गया है। इस मांग को पूरा करवाने को लेकर वकील सहित दो जनों ने स्थाई लोक अदालत में जनहित याचिका दायर की है। इस पर लोक अदालत ने जिला कलेक्टर, कोटा विकास प्राधिकरण के सचिव, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कोटा एवं एडीपीसी समसा सर्व शिक्षा अभियान कोटा अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक को नोटिस जारी किए हैं। साथ ही उनसे जवाब-तलब किया है। याचिका पर सुनवाई 1 अगस्त को होगी।

 

वकील लोकेश कुमार सैनी, क्राईम रिपोर्टर जगदीश अरविंद, स्वतन्त्र पत्रकार धर्म बन्धु आर्य ने याचिका में जिला कलेक्टर, कोटा विकास प्राधिकरण के सचिव, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कोटा एवं एडीपीसी समसा सर्व शिक्षा अभियान कोटा अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक को पार्टी बनाया है। उन्होंने याचिका में बताया कि कोटा शहर एवं कोटा जिले के कई विद्यालयों की दीवारें पव छते जर्जर हो रही है। विद्यार्थी डर के साए में शिक्षा ग्रहण करते हैं कई स्कूल कियोस्क या जर्जर भवनों में चल रहे हैं। बरसात आते ही स्कूलों में पानी भरने और छत टपकने की स्थिति बन जारी है। जिससे विद्यार्थियों की पढाई प्रभावित होती है। किराये की इमारतों में अस्थायी रूप से कक्षाएं चल रही है। कहीं पर शिक्षकों को छत से टपकते पानी के बीच पढाई करानी पड रही है। उन्होंने बताया कि खेराबाद का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खराब हालत में है। प्रधानाचार्य कक्ष के छत का प्लास्टर नीचे गिर गया। दीवारों में शीलन है। पर्याप्त कक्षा कक्ष नहीं है। पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.