उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज, उदयपुर में आज विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या नियंत्रण की आवश्यकता को उजागर करना, संसाधनों पर बढ़ते दबाव की ओर ध्यान आकर्षित करना, और सतत विकास के लिए जनसंख्या संतुलन की आवश्यकता को समझाना रहा।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. रितु पालीवाल ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस समाज को यह सोचने का अवसर देता है कि यदि जनसंख्या नियंत्रण न किया गया तो आने वाले समय में संसाधनों की कमी, बेरोजगारी और स्वास्थ्य संकट जैसी चुनौतियाँ सामने आ सकती हैं। इस दिन के माध्यम से लोगों को जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया जाता है। इस अवसर पर कॉलेज में भाषण, निबंध लेखन, आर्टिकल लेखन, प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। छात्र विभव आमेटा ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस मनाने का गया उद्देश्य जनसंख्या वृद्धि के दुष्प्रभाव,परिवार नियोजन, लैंगिक असमानता,गरीबी,मातृ एवं शिशु स्वास्थ जैसे मुद्दे पर लोगो को जागरूक करना रहा।