उदयपुर। महाराणा भूपाल चिकित्सालय परिसर निशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान की भोजन शाला में अब निशुल्क भोजन वितरण सेवा प्रतिदिन दोनों समय चलेगी। शाम को भी भोजन उपलब्ध कराये जाने वाली सेवा का उद्घाटन किया गया।
सस्थान के प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ दादीस और महासचिव महावीर नागदा जैन ने बताया कि गजानन महाराज शेगांव के आशीर्वाद से गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर बाहर गांव से आए रोगी और उनके परिजनों के भोजन की समस्या को ध्यान में रखते हुए संस्थान की भोजशाला में सांयकाल भी निशुल्क भोजन वितरण सेवा का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओ.पी.नारायणी बाल और श्रीमती आशा नारायणी बाल थे।
संस्थान के सेवा भोजन शाला प्रबंधन सेवा प्रबंधन घनश्याम माली भोजशाला मैनेजर स्वीटी जैन रेशम भट्ट योगेश कुमावत गरिमा नागदा ने अतिथियों का ऊपरना ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदानकर सम्मानित किया। अतिथि नारायणी बाल ने बताया कि मुझे आज ऐसी संस्थान से जुड़ने का मौका मिला है जो की 2019 से महाराणा भूपाल चिकित्सालय जो कि संस्थान की कर्मभूमि है वहां अपनी सेवा प्रदान कर रही है सेवा भी कैसी भूखे को रोटी और प्यासे को पानी मैंने देखा और महसूस किया की संस्थान भोजनशाला जो आधुनिक मशीन से और जमीन कंद उपयोग में लिए बिना सात्विक और मरीजों को पौष्टिक दलिया अनवरत वितरण करते-करते यह 22 वां महिना जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब कुछ ही दोनों में रोटी बनाने वाली एक और बड़ी मशीन जिसकी रोटी बड़ी बनानें की कैपेसिटी अच्छी है वह भी लगाई जाएगी। समारोह को अतिथि आशा नारायणीवाल,संरक्षक संकट तेजवानी ने ने भी संबोधित किया।
जिला अध्यक्ष राजकुमार सचदेव और जिला सचिव अशोक पालीवाल ने बताया कि किस कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सभी सेवासाथी रियाज अली , प्रियंका माली, हेमंत दसोड़ा , सुनील सेन , हरिओम सेन , प्रहलाद सेन , राकेश , राजेंद्र आमेटा , गोविंद शर्मा , शांता शर्मा , ओकार जी लोहार , पुरूषोत्तम माली , राजकुमार सांगाने , सुनीता जैन , कैलाश बोराणा , दिनेश कसारा , तुषार माली और उपस्थित रहे।