जैसलमेर: जिला कलक्टर प्रताप सिंह के निर्देशों की पालना में अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम सैनी की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला मुख्यालय पर स्थित कलक्ट्रेट सभागार में राज्य बजट वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के तहत की गई बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत राज्य बजट में की गई घोषणाएं आमजन के जीवन से सीधी जुड़ी हुई हैं, इसनिए इनकी समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्विति अत्यंत आवश्यक है।
बजट घोषणाओं की बिंदुवार की गई समीक्षा
बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़ी प्रमुख बजट घोषणाओं की विस्तृत बिंदुवार समीक्षा की गई। इस दौरान जिन बजट घोषणाओं पर कार्य पूर्ण हो गया, कार्य प्रगतिरत एवं कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है उन पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही, जिन बजट घोषणाओं पर कार्य प्रगति पर है, ऐेसे कार्यो की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। वहीं जिन बजट घोषणाओं पर कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, उन घोषणाओं पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्ययोजना तैयार कर उनका क्रियान्वयन शुरू करने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में सहायक निदेशक, लोकसेवाएॅं रोहित वर्मा, जलदाय, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।