प्रग्यामैटिक फिल्म प्रा लि के बैनर तले बनी निर्माता गौरव छाबड़ा और प्रियंका छाबड़ा की भोजपुरी फिल्म "छाया" की शूटिंग पूरा हो गया है, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश मे - एक महीने से अधिक समय तक शूटिंग चल रही थी । इस फिल्म का निर्देशन जसपाल ने किया हैं और इसमें पृथ्वी तिवारी और रक्षा गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म के निर्माता गौरव छाबड़ा ने बताया कि कुशीनगर की खूबसूरत लोकेशन्स ने फिल्म को एक अनोखा और आकर्षक रूप दिया है। फिल्म में सात गाने है और संगीत मधुकर आनंद और रवि राज दीपू ने दिया है । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए निर्माता गौरव छाबड़ा ने कहा कि राज्य सरकार की सब्सिडी नीति के कारण फिल्म को अच्छा समर्थन मिला है।
फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। दर्शकों को इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं और निर्माताओं ने फिल्म को जल्द से जल्द दर्शकों के सामने पेश करने का वादा किया है।
फिल्म के कलाकार
फिल्म में पृथ्वी तिवारी, रक्षा गुप्ता, अंशु तिवारी, अनुप अरोड़ा, देव सिंह, रोहित सिंह मटरु, टीएन त्रिपाठी,प्रमोद पाण्डेय, इन्द्रसेन यादव, अनुपमा यादव, मनोज द्विवेदी, रमेश यादव, रोहित श्रीवास्तव, विनोद तिवारी, चेतन सिंह,जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म की टीम
फिल्म का निर्देशन जसपाल ने किया हैं, सह निर्माता एहसास कंजीलाल हैं, जबकि डीओपी कृष्णा पाण्डेय हैं। प्रोजेक्ट डिजाइनर संदीप मिश्रा हैं और सहायक निर्देशक संजय तिवारी, राजेश अच्युतन और विशाल शर्मा हैं। फिल्म की कथा संदीप मिश्रा ने लिखी है, जबकि पटकथा और संवाद संजय तिवारी और चंदन सिंह ने लिखे हैं। फिल्म का संगीत मधुकर आनंद और रवि राज दिपू ने दिया है, जबकि गीतकार रविराज दिपु, प्रमोद पाण्डेय और संदीप मिश्रा हैं। फिल्म के कला निर्देशक पवन शर्मा हैं, जबकि कैमरा विमल पाण्डेय हैं। मेकअप सोनू तिलक धारी और नन्दू ने किया है, जबकि स्टाइलिश सुमन गुप्ता हैं। फिल्म के कार्यकारी निर्माता विपिन सिंह हैं, जबकि एकाउंटेट रोहित श्रीवास्तव, स्वप्निल चक्रवर्ती, सोमनाथ देव और मनीष कुमार हैं। फिल्म के कास्ट्यूम विद्या मौर्या ने डिज़ाइन किए हैं, जबकि पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। कास्टिंग डायरेक्टर रमेश यादव हैं और स्टील कैमरा अनिल भूषण हैं