श्रीगंगानगर। पंजाब क्षेत्र में गंगनहर में पानी चोरी होने की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पंजाब और राजस्थान के सिंचाई विभाग के अधिकारियों की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी है। इस दौरान बीकानेर कैनाल के पंजाब क्षेत्र में विभिन्न स्थानों से 7 से ज्यादा पाइपें काटते हुए उन्हें हटाया गया। आगामी कार्रवाई के लिए पंजाब अधिकारियों ने पाइपों सहित अन्य सामान को जब्त किया।
जल संसाधन वृत श्रीगंगानगर के एसई श्री धीरज चावला ने बताया कि पंजाब क्षेत्र में गंगनहर में पानी चोरी घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई जारी है। इसी के तहत बुधवार को पंजाब और राजस्थान के सिंचाई विभाग के अधिकारियों के संयुक्त गश्ती दल ने विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की।
उन्होंने बताया कि बीकानेर कैनाल के पंजाब क्षेत्र में दोनों राज्यों के सिंचाई विभाग के अधिकारियों की टीम ने कई स्थानों से पाइपों को हटाते हुए उन्हें जब्त किया। आज 7 से अधिक पाइपों को हटाया गया। आगामी कार्रवाई के लिए पंजाब अधिकारियों ने पाइपों, वॉल्व सहित अन्य सामान को जब्त किया। संयुक्त गश्ती दल में स्थानीय सिंचाई विभाग के एईएन श्री विजय कांटीवाल और जेईएन श्री विनोद के साथ-साथ पंजाब सिंचाई विभाग के अधिकारी शामिल रहे।
श्री चावला ने बताया कि राज्य सरकार और जिला कलक्टर डॉ. मंजू के निर्देशानुसार अनुसार गंगनहर में पानी चोरी रोकने के लिए विभाग की ओर से प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। नियमित रूप से पंजाब क्षेत्र में संयुक्त गश्ती दल द्वारा जांच की जाएगी और पानी चोरी कर रही पाइपों को हटाते हुए संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई पंजाब सरकार द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज जिन पाइपों को हटाया गया है, उनके खिलाफ पंजाब सिंचाई विभाग की ओर से नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।