पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा

( 728 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jul, 25 06:07

कलावती को मिला प्रधानमंत्री आवास पक्के मकान की चाबी प्राप्त कर सरकार को दी दुआएं

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा

श्रीगंगानगर। भारत सरकार व राजस्थान सरकार द्वारा एक अभियान के तौर पर गरीबी की रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे परिवारों को उपर उठाने का चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। राजस्थान में भी 5 हजार से अधिक गांवों को गरीबी से मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रत्येक गरीब व्यक्ति का सपना है कि उसके पास पक्का मकान हो, जिसमें वह अपने परिवार, बच्चों सहित अपना जीवन गुजार सके, लेकिन गरीबी एक ऐसी पीड़ा है, जो सपनों को पूरा नहीं होने देती।
प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रत्येक गरीब को पक्की छत देने का जो कार्यक्रम हाथ में ले रखा है, उसी के अनुरूप गरीबों को निरन्तर प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्के मकान दिये जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से गरीबों को बड़ी संख्या में पक्के आवास देकर गांवों की फिजा बदल दी गई है। इसी प्रकार पंचायत समिति पदमपुर की ग्राम पंचायत जीवनदेसर में आयोजित शिविर के दौरान लाभार्थी कलावती पत्नी श्री भालाराम ने प्रार्थना पत्र दिया कि मुझे पक्के मकान की आवश्यकता है। शिविर प्रभारी ने प्रार्थना पत्र पर अमल करते हुए कार्यवाही पूरी कर लाभार्थी कलावती को प्रधानमंत्री आवास में निर्मित पक्के मकान की चाबी सौंपकर गृह प्रवेश करवाया। कलावती देवी का परिवार पक्का मकान मिलने से बेहद प्रसन्न है तथा उसने बताया कि मेरे जीवन का सबसे बड़ा सपना प्रधानमंत्री जी ने पूरा कर दिया है। कलावती ने तहे दिल से देश के प्रधानमंत्री जी व राजस्थान के मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.