पतंजलि परिवार के योग योद्धाओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए किया योग, यज्ञ एवं पौधारोपण

( 2614 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jul, 25 05:07

पतंजलि परिवार के योग योद्धाओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए किया योग, यज्ञ एवं पौधारोपण

पतंजलि योग परिवार उदयपुर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के एकलिंगपुरा स्थित पावर हाउस के समीप हर्ष वाटिका में निःशुल्क योगाभ्यास 12 जून 2025 से सतत जारी हैं।

योग साधक एवं संवाद प्रभारी जिग्नेश शर्मा ने बताया कि योग प्रशिक्षक गणेश लाल डांगी ने सूर्यनमस्कार, प्रतापगढ़ के यज्ञ प्रभारी शशि पुरोहित ने प्राणायाम, जिला कोष प्रभारी नरेश पालीवाल ने पेट के बल, भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी मोहन सिंह शक्तावत ने खड़े होकर तथा पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी मुकेश पाठक ने पीठ के बल किए जाने वाले आसान, शवासन तथा योग निद्रा का अभ्यास कराया। 

योगाभ्यास पश्चात यज्ञानुष्ठान प्रतापगढ़ के यज्ञ प्रभारी शशि पुरोहित एवं आर्यसमाज हिरण मगरी के वैदिक पुरोहित डॉ भूपेंद्र शर्मा के पौरोहित्य में हर्ष वाटिका के समस्त डांगी परिवार जन ने यज्ञ के मुख्य यजमान के पद को सुशोभित किया। हर्ष वाटिका के परिजनों व योगप्रेमियों द्वारा विश्व शांति, पर्यावरण संतुलन, जनकल्याण की कामना हेतु विशेष मंत्रों के साथ आहुतियां अर्पित किया गया।

 

नरेंद्र कुमार माथुर ने यज्ञ के वैज्ञानिक महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला।

 

 योगीजनों ने उत्साह के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रेषित किया।

 

यशवन्त डांगी, तरुणा डांगी, हर्ष डांगी ने सभी आगंतुकों का स्वागत सत्कार किया।

 

हर्ष वाटिका के संचालक भाई भैरू लाल डांगी व गणेश डांगी ने सभी योगीजन का आभार व्यक्त करते हुए अधिकाधिक आमजन को नियमित योगाभ्यास में भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने का निवेदन किया।

 

कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के जिला मिडिया प्रभारी जिग्नेश शर्मा, किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी हीरा लाल सुथार, पतंजलि योग समिति के सह जिला प्रभारी गुलाब सिंह राव, लोकेश शर्मा, गोपाल जोशी सहित योगीजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.