अभी तक हमने नमामि गंगा कार्यक्रम के अंतर्गत जमीन की सतह से भूमिगत जल को बढ़ाने का अभियान किया है जिससे करोड़ों लीटर भूजल की मात्रा बढ़ जाएगी। अब वर्षा जल जो हमारी छतों पर गिर कर नालियों में बह जाता है उसे घर में स्थित किसी भी जल स्रोत में रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से डालें तो नालियों में बह जाने वाला यह करोड़ों लीटर शुद्ध वर्षा जल भी भूजल को बढ़ाने में सहयोगी होगा। अतः इस हेतु जिस तरह पौधारोपण के लिए के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं उसी तरह पंचायत से लेकर नगर परिषद ,नगर निगम, नगर विकास प्रन्यास जिला परिषद को रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग का लक्ष्य देवे और सर्वाधिक रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग करने वाली स्थानीय निकाय को पारितोषिक भी दे। इस हेतु स्वयं सभी स्वयंसेवी संस्थाएं और औद्योगिक संस्थानों से भी आव्हान करना चाहिए की वे भी रूफ टॉप रैन हार्वेस्टिंग कराए और उनको भी इस कार्य हेतु प्रशासन सम्मानित करें।