महावतार नरसिम्हा' 25 जुलाई को रिलीज़ होगी

( 3605 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jul, 25 03:07

महावतार नरसिम्हा' 25 जुलाई को रिलीज़ होगी

    होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स ने संयुक्तरूप से अपने ग्रैंड एनिमेटेड फ्रैंचाइज़ी की आधिकारिक लाइनअप जारी कर दी है, जो अगले एक दशक तक भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों की गाथा बताएगी। इस यूनिवर्स की शुरुआत होगी महावतार नरसिम्हा (2025) से, इसके बाद आएंगे महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035) और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037)। ये सारे प्रोजेक्ट यूनिवर्स भारतीय माइथोलॉजी को नई तकनीक और भव्यता के साथ दर्शकों के सामने पेश करेंगे। पावन भूमि वृंदावन में  'महावतार नरसिम्हा' के बहुप्रतीक्षित ट्रेलर के रिलीज के बाद सिनेदर्शकों की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। 'महावतार नरसिम्हा का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई, और चैतन्य देसाई ने कलीम प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को शानदार विजुअल्स, सांस्कृतिक विविधता, बेहतरीन फिल्म तकनीक, और मजबूत कहानी के साथ, 3डी फॉर्मेट में और पांच भारतीय भाषाओं में 25 जुलाई को रिलीज़ किया जाएगा।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.