एम.बी.हॉस्पीटल में आज से रोगी व तिमारदारों को शाम को भी मिलेगा

( 949 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Jul, 25 16:07

निःशुल्क भोजन सेवा समिति की ओर से नई पहल

उदयपुर। महाराणा भूपाल चिकित्सालय परिसर में निशुल्क भोजन वितरण सेवा समिति की आज एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें समिति द्वारा अनवरत रूप से प्रतिदिन चलायी जा रही निःशुल्क भोजन सेवा के क्रम में 20 जुलाई गुरू पूर्णिमा से एम बी हॉस्पीटल में बाहर से आने वाले रोगियों व तिमारदारों को  अब प्रतिदिन शाम को मूंग की दाल चावल मूंग की दाल की खिचड़ी भोजन के रूप में प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया।
संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ दादीस ने बताया कि बाहर गांव से आए रोगी और उनके परिजनों के शाम को होने वाली भोजन की समस्या को ध्यान में रखते हुए संस्थान की भोजशाला में प्रतिदिन 10 जुलाई गुरु पूर्णिमा से साय 6ः00 बजे मूंग की दाल चावल, मूंग की दाल की खिचड़ी भोजन के रूप में प्रारम्भ की जायेगी और इसी के साथ रोटी बनाने की मात्रा बढ़ाने के लिए एक और मशीन लगाने के लिए सभी के समर्थन में जमकर सहमति जताई।अभी तक समिति की ओर से सुबह का तो भोजन चलाया जा रहा है।
सस्थान के महासचिव महावीर नागदा जैन ने सभी सदस्यों एवं जन समूह से अपील की कि इस नेक कार्य करने के लिए अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करावें और इस सेवा कार्य को आज से ही क्रियान्वित रूप लाने में उचित कार्रवाई पर लग जाए और अपना भरपूर और हर साथी पूर्ण सहयोग देने का प्रयास करें।
जिला अध्यक्ष राजकुमार सचदेव ने बताया कि किस कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सभी सेवासाथी संरक्षक शंकर लाल तेजवानी ,संरक्षिका रुचिका चौधरी, संरक्षक बसंत भट्ट , सरक्षक अशोक परिहार, राकेश चौधरी, रियाज अली, भोजनशाला सेवा प्रबंधन घनश्याम माली, मैनेजर स्वीटी जैन , प्रियंका माली शांति स्वरूप , विनीत तलेसरा , हेमंत कसारा , हेमंत दसोड़ा , सानू माली , सुनील सेन , हरिओम सेन , प्रहलाद सेन , राकेश , राजेंद्र आमेटा , गोविंद शर्मा ,अनिल भार्गव , दिनेश अरोड़ा , मनोज कुमावत , गरिमा नागदा ,अबेबी बेन , शारदा शर्मा , शांता शर्मा , गोपाल शर्मा , मदन लाल चुंडावत , ओकार जी लोहार , पुरूषोत्तम माली , राजकुमार सांगानेरिया , सुनीता जैन ,कैलाश बोराणा,दिनेश कसारा और उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.