स्कूली बच्चों को स्टेशनरी वितरीत की : राजस्थान समाज सेवा संस्थान का सेवा मन से अभियान

( 442 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Jul, 25 16:07

स्कूली बच्चों को स्टेशनरी वितरीत की : राजस्थान समाज सेवा संस्थान का सेवा मन से अभियान

उदयपुर। राजस्थान समाज सेवा संस्थान ने हर वर्ष की भांति इस बार भी उदयपुर जिले के सरकारी स्कूलों के जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी वितरण करने का अभियान बुधवार को शुरू कर दिया है। 
संस्थान के संरक्षक दिनेश कोठारी ने बताया कि संस्थान टीम ने बुधवार को समाजसेवी संदीप कुशवाह के सहयोग से गोगुंदा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय टिटोड़िया में 30 बच्चों को स्टेशनरी वितरित की। संस्थान अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि विजयबावड़ी पंचायत क्षेत्र में दुर्गम पहाड़ियों के बीच स्थित इस स्कूल में अधिकांश बच्चे जरूरतमंद थे। ड्राइंग बुक और कलर सहित स्टेशनरी मिलते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे। प्रधानाध्यापक जगन्नाथसिंह देवड़ा ने संस्थान के इस प्रयास की सराहना की। संस्थान अध्यक्ष ने बताया कि स्टेशनरी वितरण अभियान लगातार जारी रहेगा। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.