उदयपुर रक्षाबंधन धानमंडी स्थित कांग्रेस मीडिया सेंटर पर आज आदिवासियों के मसीहा एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय खेमराजजी कटारा की जयंती के अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय खेमराज जी कटारा ने आदिवासी समाज के उत्थान एवं अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव संघर्ष किया। उनका कांग्रेस पार्टी में दिया गया अमूल्य योगदान आज भी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है। कांग्रेस कार्यकर्ता उनके आदर्शों और विचारों पर चलने का संकल्प लेते हैं।
इस अवसर पर महेंद्र नाथ पुरोहित, नरेश साहू, विनोद सुथार, प्रियांश मेहता, अंकित साहू, मुरलीधर शर्मा, किरण नागौरी, नागराज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।