तपोभूमि लालीवाव मठ में गुरुपूर्णिमा महोत्सवी अनुष्ठान जारी, भौम प्रदोष पर रूद्रानुष्ठान एवं शिव-शक्ति यज्ञ,

( 7655 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Jul, 25 05:07

‘नानी बाई रो मायरो’ कथा में उमड़े श्रृद्धालु, श्री पदमनाभ मन्दिर में मनोहारी श्रृंगार एवं नृसिंह आराधन अनुष्ठान

तपोभूमि लालीवाव मठ में गुरुपूर्णिमा महोत्सवी अनुष्ठान जारी,  भौम प्रदोष पर रूद्रानुष्ठान एवं शिव-शक्ति यज्ञ,

बांसवाड़ा : सिद्धों की सदियों पुरानी तपस्या स्थली श्री लालीवाव मठ में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में जारी 4 दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को विभिन्न अनुष्ठानों सहित कथा के आयोजन में बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

लालीवाव मठ के पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर श्रीमहंत हरिओमदासजी महाराज के सान्निध्य में भौम प्रदोष पर मंगलवार को दिन भर शिवार्चन अनुष्ठानों का दौर बना रहा।

मठ में अवस्थित जितेन्द्रिय महादेव मन्दिर में विशेष पूजा-अर्चना हुई तथा मठ परिसर में रूद्रानुष्ठान के साथ ही अन्नपूर्णा मन्दिर नीमच के कर्मकाण्डी पं. घनश्याम जोशी के आचार्यत्व एवं पं. योगेश पुरोहित के सह आचार्यत्व में शिव-शक्ति यज्ञ हुआ।

विनायक स्तवन से आरंभ हुए रूद्र-शक्ति अनुष्ठान में विभिन्न देवी-देवताओं का पूजन, वर्धिनी कलश स्थापना, मातृका पूजन, लिंगोद भद्रमण्डल पूजा, रूद्रार्चन मंत्रों से यज्ञार्चन सहित विभिन्न अनुष्ठान हुए।

इसमें यज्ञार्चन में मुख्य साधकों के रूप में रेणुका अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, शिवकुमार अग्रवाल, भंवरलाल, सियारामदास, विमल भट्ट, महेश पालीवाल, ललित आचार्य आदि ने हिस्सा लिया और पूर्णाहुति के उपरान्त आरती एवं पुष्पान्जलि विधान पूर्ण किया। इससे पहले महामण्डलेश्वर पूजन तथा पूर्ववर्ती श्रीमहंतों की प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना की गई।

नानी बाई रो मायरो में उमड़े श्रृद्धालु

लालीवाव मठ के सत्संग कथा सभागार में श्रीकृष्ण भक्त नरसी मेहता के जीवनचरित्र पर आधारित ‘नानी बाई रो मायरो’ कथा के दूसरे दिन कथा व्यास कथावाचक पं. गणेश महाराज, सरसी वाले (भीलवाड़ा) ने कथा के विभिन्न प्रसंगों का माधुर्यपूर्ण वर्णन करते हुए विभिन्न भजनों और रागों से कथाश्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस पर उपस्थित श्रृद्धालु झूम उठे और नृत्य के साथ संकीर्तन किया।

बुधवार शाम कथा का समापन

कथावाचक पं. गणेश महाराज के श्रीमुख से नानी बाई रो मायरो कथा 9 जुलाई, बुधवार को दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इसके बाद सामूहिक आरती से कथा का समापन होगा।

कन्या पूजन एवं भोज

लालीवाव मठ में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के तीसरे दिन 9 जुलाई, बुधवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे सामूहिक कन्या पूजन एवं भोज का आयोजन होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.