श्रीगंगानगर। बांधों से पानी कम रिलीज होने से हरिके बैराज पर आवक कम होने के कारण गंगनहर में निर्धारित शेयर अनुसार पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। इसके मद्देनजर मुख्य अभियंता हनुमानगढ़ द्वारा अधीक्षण अभियंता (रेग्युलेशन) हनुमानगढ़ के साथ सोमवार को हुसैनीवाला हैड एवं बीकानेर कैनाल की आर.डी. 45 का निरीक्षण किया गया।
जल संसाधन वृत के अधीक्षण अभियंता श्री धीरज चावला ने बताया कि पंजाब के अधीक्षण अभियंता, फिरोजपुर कैनाल वृत, फिरोजपुर से वार्ता कर निर्धारित शेयर अनुसार पानी की आपूर्ति हेतु वार्ता की गई। इस पर अधीक्षण अभियंता फिरोजपुर द्वारा आश्वस्त किया गया कि धीरे-धीरे बीकानेर कैनाल में पानी बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल संसाधन विभाग द्वारा लगातार पंजाब सिंचाई अधिकारियों से समन्वय रखते हुए गंगनहर में पानी की बढ़ोतरी के प्रयास किये जा रहे हैं।