‘हमारा मेवाड़-हमारी संस्कृति‘ नामक पत्रिका का विमोचन

( 1612 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jul, 25 08:07

यह मेवाड़ी संस्कृति और परम्पराओं का सम्मान - डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

‘हमारा मेवाड़-हमारी संस्कृति‘ नामक पत्रिका का विमोचन

उदयपुर ‘हमारा मेवाड़-हमारी संस्कृति‘ नामक पत्रिका का सिटी पैलेस, उदयपुर में श्रीजी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने विमोचन किया। अक्षय लोकजन द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका में उदयपुर के विकास, विस्तार के साथ मेवाड़ के संक्षिप्त इतिहास, कला संस्कृति आदि पर लेख प्रकाशित हुए हैं।

महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने अक्षय लोकजन संस्थान के उपस्थित वरिष्ठ सदस्यों को बधाई देते हुए उनके कार्य की सराहना की। इस अवसर पर लेखक हरीश चन्द्र तलरेजा ने सातवीं सदी में मेवाड़ के संदर्भ में चचनामाह पर जानकारी देते हुए उन्हें ‘चच नामाह: सिन्ध पर अरबों के हमले का वृत्तान्त’ नामक पुस्तक के साथ ही लेखक मुल्ला अब्दुल कादिर बदायूंनी की फारसी तारीखें बदायूंनी के हिन्दी अनुवाद की कृतियां भी भेंट की जिन्हें प्रथम बार हिन्दी में अनुवादित किया गया है।

विमोचन अवसर पर अक्षय लोकजन पत्रिका एवं सेवा संस्थान के वरिष्ठ सदस्यों में अध्यक्ष जन किशन चैबे, उपाध्यक्ष इन्द्र सिंह राणावत, सचिव नरेन्द्र कुमार, लेखक हरिश तलरेजा, संपादक मनोहर मुंदड़ा एवं राहुल उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.