युवाओं को सामाजिक कार्यों में जोड़ कर उन्हें देश व परिवार का समृद्ध नागरिक बनाने के उद्देश्य को लेकर,देश के कई सारे विश्वविद्यालय,कुछ वर्षों से छात्र-छात्राओं को सामाजिक सेवा संस्थाओं में दो माह की इंटर्नशिप करा रहे हैं ।
इसी क्रम में,13 वर्षों से,हाड़ौती की अग्रणी सामाजिक संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन,पिछले 6 सालों से देश के बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों के साथ सामाजिक कार्यों में निःशुल्क इंटर्नशिप करा रही हैं ।
संस्था के माध्यम से अब तक 150 से अधिक छात्र इंटर्नशिप कर चुके हैं ।
2 माह के इस इंटर्नशिप के कोर्स में व्यक्तित्व विकास,समय प्रबंधन,जन-जागरूकता के कार्यों के लिये रोडमेप तैयार करना,पारस्परिक कौशल,संचार कौशल,आदि कार्यों के साथ-साथ कई ऐसे कार्यों की जानकारी दी जाती हैं,जो उनके अंदर आत्मविश्वास और नए कार्य को जोश जुनून के साथ करने के लिए प्रेरित करता है ।
उसी क्रम में कल रविवार को छात्रों ने किशोर सागर तालाब पर नेत्रदान,अंगदान और देहदान का जागरूकता शिविर आयोजित किया, मॉर्निंग वॉक पर आए 30 लोगों ने नेत्रदान के संकल्प पत्र भरे ।
इंटर्नशिप कोऑर्डिनेटर डॉ संगीता गौड़ ने बताया कि, इस इंटर्नशिप के पीछे संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन का उद्देश्य यह रहता है कि, हमारे आने वाले युवा,सामाजिक रूप से भी जिम्मेदार बनें । संस्था ने अपने सेवा कार्यों से,बहुत ही कम समय में न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर,बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रौशन किया हैं ।
संस्था के उत्कृष्ट कार्यों की बढ़ती प्रगति,सफलता और सामाजिक जागरूकता से जनचेतना बढ़ाने के कारण,देश के कई कॉलेज अपने छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप करने के लिये हमारे संस्थान में कोटा भेज रहे है ।