पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा

( 399 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jul, 25 06:07

किसान टगौर सिंह सहित अन्य को मिला मृदा स्वास्थ्य कार्ड

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा

श्रीगंगानगर। पंचायत समिति करणपुर की ग्राम पंचायत 52 जीजी में आयोजित शिविर के दौरान किसान टगौर सिंह, तरसेम सिंह, प्रेम सिंह, लखविन्दर सिंह, संग्राम सिंह सहित विभिन्न किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का लाभ प्रदान किया गया। शिविर के दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि किसान को मिट्टी की जांच करवाने के पश्चात ही खाद का उपयोग करना चाहिए। मिट्टी की जांच के बिना अनावश्यक फर्टिलाइजर नहीं डालने चाहिए। अनावश्यक फर्टिलाइजर डालने से किसान को आर्थिक नुकसान होने के साथ-साथ खेत की मिट्टी भी खराब होती है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड से किसान को जानकारी मिलती है कि मिट्टी में किन-किन पोषक तत्वों की आवश्यकता है, उसी के अनुरूप ही पोषक तत्व देने चाहिए।
मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त करने वाले किसानों ने बताया कि भविष्य में फसल की जरूरत के अनुसार ही खाद का उपयोग किया जायेगा। एक-दुसरे किसान के देखादेखी अंधाधुंध उर्वरकों का प्रयोग नहीं करेंगे। मृदा स्वास्थ्य कार्ड से हमें जानकारी मिली है कि मेरे खते की मिट्टी में कौन-कौन से पोषक तत्व मौजूद है तथा किन पोषक तत्वों की आवश्यकता है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त करने वाले किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.