ग्राम पंचायत अमरथून में अंत्योदय संबल शिविर सम्पन्न

( 1066 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jul, 25 04:07

हाथों हाथ नामांतरण, पट्टे से चेहरे खिले

ग्राम पंचायत अमरथून में अंत्योदय संबल शिविर सम्पन्न

बांसवाड़ा । ग्राम पंचायत अमरथून में अंत्योदय संबल शिविर प्रशासक राजेंद्र कुमार चरपोटा , पूर्व सरपंच धीरजमल ओर शिविर प्रभारी कौशल जैन प्रशासनिक अधिकारी की अगुवाई में आहुत हुआ।

शिविर के प्रारम्भ में विभिन्न विभागों ने अपने विभाग द्वारा  प्रदत्त योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर लम्बित पत्थर गढ़ी ओर सीमांकन, नामांतरण प्रकरण,कुर्तेजात रिपोर्ट,आपसी सहमति से भूमि का बंटवारा, बीपीएल परिवारों का सर्वे ओर गरीबी मुक्त गांव योजना,स्वामित्व पट्टे बना कर वितरण,पानी की टंकियों की साफ सफाई , लम्बित नल कनेक्शन,लीकेज की मरम्मत और जल दबाव की जांच, नहरों के पटरों की साफ सफाई ओर मरम्मत, नर्सरी से पौधे वितरण, मृदा नमूनों की जांच,मंगला पशु योजना की हेल्थ जांच,इलाज ओर टीकाकरण,एनएफएसए लम्बित प्रकरण का निस्तारण, आयुष्मान कार्ड वितरण, विद्यालयों में प्रवेशोत्सव ओर नामांकन वृद्धि,सहित झूलते तारों,विद्युत पोल सही करवाना शामिल है।

इस अवसर पर राजस्व विभाग कलाल शंकर बुनकर,नीलेश त्रिवेदी,अभिषेक व्यास, दलजी पाटीदार, पंचायती राज विभाग से कान्ति लाल चरपोटा, रामचन्द्र कलासुआ, गोविन्द लाल भाभोर, खातुराम चरपोटा ने शिविर में शामिल होकर हाथोंहाथ समाधान किया।

इस अवसर पर कृषि विभाग के धीरज मल कृषि परिवेशक, वन विभाग से मणिलाल रावत खाद्य विभाग से मुकेश चरपोटा, हरदू भाई शामिल थे।

इस अवसर पर इन्दिरा डामोर, भरत राणा, बसन्ती कटारा ने चिकित्सा विभाग का प्रतिनिधित्व किया।

इस अवसर पर पशुपालन विभाग से फूल शंकर डामोर, जनजाति विभाग से रणछोड़ चरपोटा, शिक्षा विभाग से पीओ प्रधानाचार्य अरुण व्यास के सानिध्य में रकम चंद्र चरपोटा,कचरू लाल चरपोटा, चुन्नीलाल दायमा,शिशुपाल कामोल,पर्वत सिंह हरिशंकर मानसिंह ने शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी । 

इस अवसर पर शिविर में विभिन्न विभागों से योजनाओं में लाभार्थियों की भारी भीड़ लगी हुई थी।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.