उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज को शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर वारसिंह रहे।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. रितु पालीवाल ने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में ऐश्वर्या कॉलेज के स्टाफ सोनम मित्तल, समाराम देवासी और शमील शेख को भी प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के उपनिदेशक पवन अमरावत,आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. भूपेंद्र कुमार शर्मा, आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार शर्मा, मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. प्रदीप कुमावत, नोडल अधिकारी डॉ राजीव भट्ट और सहायक नोडल अधिकारी डॉक्टर शोभालाल उपस्थित रहे।