पशु एम्बुलेंस सेवाएं वेतन न मिलने के कारण ठप, तीन माह से नहीं मिला मानदेय

( 4111 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Jul, 25 11:07

पशु एम्बुलेंस सेवाएं वेतन न मिलने के कारण ठप, तीन माह से नहीं मिला मानदेय

उदयपुर। राजस्थान सरकार के पशुपालन विभाग के अधीन मोबाइल वेटरनरी यूनिट (एमवीयू) में कार्यरत डॉक्टर, पशुधन सहायक (एलएसए) और पायलट पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिलने के कारण आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। इस संबंध में एमवीयू उदयपुर टीम ने शासन सचिव, जिला कलेक्टर उदयपुर, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एमवीयू जयपुर सहित संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

एमवीयू टीम द्वारा भेजे गए पत्र में बताया गया है कि अप्रैल, मई और जून 2025 का वेतन अब तक जारी नहीं हुआ है, जिससे उन्हें सेवाएं सुचारू रूप से जारी रखने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि कई यूनिटों को अपनी पशु एम्बुलेंस सेवाएं अस्थायी रूप से बंद करनी पड़ी हैं।

डॉ. सचिन (वीओ, सलूंबर), डॉ. अनिल कुमार (वीए, थलाड़ेस), एलएसए जेडे गामी, अविनाश, डॉ. रमेश (वल्लभनगर), राजकुमार (एलएसए, खेरवाड़ा), नीलचंद (एमवीयू स्टाफ) सहित सभी कर्मियों ने बताया कि आरएफपी के अनुसार डॉक्टर को ₹156100, एलएसए को ₹20000 और पायलट को ₹18000 मासिक वेतन दिया जाना तय है, जिसमें 3% की वार्षिक वृद्धि भी शामिल है। लेकिन न तो वेतन दिया गया और न ही कोई वृद्धि लागू की गई।

टीम ने मांग की है कि लंबित वेतन का तुरंत भुगतान किया जाए, भविष्य में समय पर वेतन सुनिश्चित किया जाए, 3% वार्षिक वृद्धि को लागू किया जाए तथा सभी सरकारी छुट्टियों पर अवकाश दिया जाए। जब तक ये मांगें पूरी नहीं होतीं, एमवीयू एम्बुलेंस सेवाएं बंद रखी जाएंगी।

सभी कर्मियों ने प्रशासन से इस गंभीर स्थिति को समझते हुए शीघ्र कार्यवाही करने की अपील की है ताकि वे पुनः अपनी सेवाएं प्रारंभ कर सकें और प्रदेश के पशुधन को समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सके


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.