नाहर ओसवाल संस्थान उदयपुर का स्नेह मिलन समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न

( 1658 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Jul, 25 08:07

नाहर ओसवाल संस्थान उदयपुर का स्नेह मिलन समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न

उदयपुर, बलीचा स्थित रिजॉर्ट  में नाहर ओसवाल संस्थान उदयपुर,द्वारा एक आत्मीय मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष श्री नंदलाल जी नाहर ने की, जिन्होंने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि "ऐसे आयोजन समाज और परिवार की एकता, पहचान और स्नेह को सुदृढ़ करते हैं। सभी को समय-समय पर एकजुट होकर इस प्रकार के आयोजनों में भाग लेना चाहिए।"

 

गेम्स  कार्यक्रम किरण जी नाहर .शिल्पा जी नाहर के सानिध्य में महिलाओं, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने मिलकर डांस, मनोरंजन, मस्ती, तरणताल और हास्य-व्यंग्य से भरपूर गतिविधियों का आनंद लिया। एक आत्मीय और पारिवारिक वातावरण में सभी उपस्थित जनों ने समय का भरपूर आनंद लिया।

 

संस्थान के सचिव श्री महावीर जी नाहर ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए आग्रह किया कि "भविष्य में भी इसी प्रकार सभी की सक्रिय सहभागिता बनी रहे, जिससे संस्थान की पारस्परिकता एवं स्नेह सदा बना रहे।"

 

कार्यक्रम संयोजक  श्री प्रवीण जी नाहर एवं श्री जितेंद्र जी नाहर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्री शोभाग जी नाहर, श्री सुरेश जी , श्री अशोक जी, श्री मनीष जी, श्री राजेश जी, श्री ललित जी, श्री चंद्र सिंह जी, श्री महेश जी, श्री संजय जी नाहर  दम्पति सहित उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में आगामी माह में आयोजित होने वाले बाहरी भ्रमण कार्यक्रम की घोषणा की गई और सभी से उसमें भी सक्रिय सहभागिता की अपील की


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.