श्री जिनदत्त सूरीश्वर महाराज का 871वीं पुण्यतिथि पर हुई साधार्मिक भक्ति

( 1581 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jul, 25 15:07

श्री जिनदत्त सूरीश्वर महाराज का 871वीं पुण्यतिथि पर हुई साधार्मिक भक्ति


उदयपुर। श्री वासुपूज्य महाराज मन्दिर का ट्रस्ट की ओर से आज सुरजपोल बाहर स्थित दादाबाड़ी में आज खरतरगच्छ के प्रथम आचार्य भगवंत श्री जिनदत्त सुरीश्वरजी मा. सा. की 871 वीं पुण्यतिथि को बड़े हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाते हुए साधार्मिक भक्ति का आयोजन किया गया। ,
ट्रस्ट सचिव दलपत दोशी ने बताया कि यहां चातुर्मास में विराजित साध्वी श्री विरलप्रभा श्रीजी आदि ठाणा 3 की निश्रा में गुरुदेव की बड़ी पूजा वासुपूज्य दादा भक्ति मंडल की सदस्याओं ने मधुर एवं सुरीले गीतों के माध्यम से बड़ी पूजा कराई गई। साध्वी वृंद के प्रवचन में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रावक और श्राविकाओं ने आत्मीय भाव से गुरुदेव की पूजा वंदना की।
आज की पूजा उत्सव के संपूर्ण लाभार्थी श्रीमती निर्मला बहिन,रोशनलाल कोठारी, भूपालपुरा परिवार की ओर से रखी गई थी। दोशी ने बताया कि ट्रस्ट मंडल द्वारा जिनदत्त रत्न मणि खूरतरगच्छ भवन में पूजा के पश्चात सभी के लिए साधर्मिक भक्ति रखी गई ।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.