श्रद्धांजलि सभा आयोजित

( 1240 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jul, 25 03:07

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व राज्यपाल एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पं. नवल किशोर शर्मा की जयंती के अवसर पर शनिवार को कांग्रेस मीडिया सेंटर, रक्षाबंधन,धानमंडी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को स्मरण किया।

पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि पं. नवल किशोर शर्मा का जीवन कांग्रेस विचारधारा का जीवंत प्रतीक था। उन्होंने संगठन को मजबूती देने के साथ-साथ जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। आज की युवा पीढ़ी को उनके प्रेरणास्रोत जीवन से सीख लेकर राजनीति में निष्ठा, ईमानदारी और सेवा भावना को अपनाना चाहिए।

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नरेश साहू, कृपा शंकर मिश्रा, ओम प्रकाश आगल, कालू बापू जैन, नरेंद्र सराफ, गजेंद्र अग्रवाल सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। सभी ने पं. शर्मा के जीवन और कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

--


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.