प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने किया स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण

( 2544 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Jul, 25 02:07

स्टेट रिव्यू मिशन के तहत टीमों ने किया दौरा, लिया अस्पतालों का जायजा

प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने किया स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण


उदयपुर,  स्टेट रिव्यू मिशन के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ 10 टीमों के साथ उदयपुर पहुंची। श्रीमती राठौड़ ने शुक्रवार को उदयपुर जिले में स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान राज्य स्तर से आई टीमों ने भी अलग-अलग संस्थानों पर पहुंच कर चेकलिस्ट के अनुसार सघन निरीक्षण किया।

प्रमुख शासन सचिव श्रीमती राठौड़ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक उदयपुर संभाग डॉ प्रकाश चंद्र शर्मा, उपनिदेशक डॉ पंकज गौड़, सीएमएचओ डॉ अशोक आदित्य,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विक्रम सिंह, आरसीएचओ डॉ राकेश गुप्ता, डीपीएम सदाकत अहमद उपस्थित रहे।

सीएचसी नाई के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ मीठा लाल मीणा ने सभी का स्वागत करते हुए निरीक्षण करवाया। प्रमुख शासन सचिव ने ओपीडी, डीडीसी, जनरल वार्ड, प्रसूता महिला वार्ड एवं ओपरेशन थियेटर का निरीक्षण किया और लेबर रूम एवं पूरे अस्पताल की साफ-सफाई की सराहना की। उपस्थित मरीजों से वार्तालाप कर सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी ली। अस्पताल में दी जा रही निशुल्क दवा योजना और निशुल्क जांच योजना की जानकारी ली।

सीएमएचओ डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि प्रमुख शासन सचिव महोदया वहां से झाड़ोल के आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र मगवास पहुंची सीएचओ और एएनएम से उपलब्ध योजनाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही सभी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। श्रीमती राठौड़ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलासिया के निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटडा के निरीक्षण में साफ सफाई और अव्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए सुधार करने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक 5 को
सीएमएचओ डॉ आदित्य ने बताया कि प्रमुख शासन सचिव सहित राज्य स्तर से आयी अन्य टीमों ने अलग अलग क्षेत्रों में जाकर निरीक्षण किया। शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में इससे संबंधित समीक्षा बैठक होगी। इसमें जिला और खण्ड स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.