दैनिक भास्कर के युवा पत्रकार हेमराज गुर्जर के जन्मदिन पर बधाई

( 3795 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Jul, 25 01:07

 के डी अब्बासी कोटा 

दैनिक भास्कर के युवा पत्रकार हेमराज गुर्जर के जन्मदिन पर बधाई

जुलाई। कोटा दैनिक भास्कर के युवा,ईमानदार,निडर,शानदार लेखनी के मालिक,गरीबों, पीड़ितों को अपनी कलम के जरिए न्याय दिलाने का काम करने वाले  युवा पत्रकार हेमराज गुर्जर के जन्मदिन पर बधाई और मुबारकबाद। युवा पत्रकार हेमराज गुर्जर किसी पहचान के मोहताज नहीं है। हेमराज गुर्जर 

 बारां जिले के  छोटे से गांव कुंजेड के मूल निवास है। बीए, एमए, बीएड और एलएलबी तक पढ़ाई है। शिक्षा की कई डिग्री  प्राप्त करने के बाद भी उन्होंने पत्रकारिता को चुना। उन्होंने अपनी पत्रकारिता का सफर दैनिक भास्कर  से शुरू किया। पिछले 11 सालों से पत्रकारिता कर रहे है। 2014 में दैनिक भास्कर बारां से स्ट्रिंगर के तौर पर शुरुआत की। इसके बाद 2018 में दैनिक नवज्योति कोटा जॉइन कर लिया। करीब 4 साल तक यहां रिपोर्टिंग की। अब पिछले 4 साल से दैनिक भास्कर में सीनियर रिपोर्टर के तौर पर सेवाएं दे रहे है। हेमराज गुर्जर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं। युवा पत्रकार हेमराज गुर्जर  की हर बारीक से बारीक खबर पर नजर रहती है।

 हेमराज गुर्जर के जन्मदिन पर बधाई और मुबारकबाद।

 बधाई देने वालो में अधिस्वीकृत पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष, पूर्व संयुक्त निदेशक सूचना एवं  जनसंपर्क विभाग, वरिष्ठ पत्रकार लेखक डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल, स्वतंत्र पत्रकार के डी अब्बासी, भारत की महिमा के प्रधान संपादक डी एन गांधी, संपादक बृजराज सिंह सोलंकी, सहायक संपादक कादर खान, वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट अख्तर खान अकेला सहित सैकड़ों पत्रकारों ने बधाई दी है


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.