उदयपुर –लोकदेवता बड़े हुजूर श्री सुल्तान सिंह जी श्रीमेवाड़ सगसजी बावजीराज सर्वऋतु विलास गोवर्धन विलास का शुभ जन्मोत्सव आगामी शुक्रवार 1 अगस्त 025 को भव्य हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है और सभी भक्तजन व्यवस्था में जूट गए हैं यह जानकारी श्रीमेवाड़ सगसजी लोकसेवा संस्थान अध्यक्ष सेवक कुंवर विजय सिंह कच्छावाहा ने दी।