डॉ. चित्तौड़ा ने थैलियों से दिया संदेश

( 4353 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jul, 25 10:07

डॉ. चित्तौड़ा ने थैलियों से दिया संदेश

उदयपुर शहर के जाने माने प्रसिद्ध लघु पुस्तिकाओं और सूक्ष्म कलाकृतियों के निर्माता डॉ चन्द्र प्रकाश चित्तौड़ा ने अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के  उपलक्ष में सूक्ष्म औजार से कटिंग करते हुए लिखने की चाक से बैग एवं बैग नुमा सूक्ष्म डायरी का निर्माण किया। साथ ही डॉ चित्तौड़ा ने दो लघु कागज की बनी थैलियों का निर्माण किया। डॉ चित्तौड़ा ने अपनी कृतियों के माध्यम से कागज की बनी थैलियों का उपयोग एवं प्लास्टिक के थैलों की जगह कपड़े और कागज की थैलियों का उपयोग पर जोर दिया है ताकि प्लास्टिक के उपयोग को रोका जा सकते।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.