संभागीय आयुक्त ने ली फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक

( 1208 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jul, 25 01:07

योजनाओं की प्रगति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

संभागीय आयुक्त ने ली फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक

उदयपुर, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी की अध्यक्षता में गुरुवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।  बैठक में संभाग के विभिन्न जिलों के संबंधित विभागों के अधिकारीगण ऑनलाइन जुड़े तथा फ्लैगशिप योजना की प्रगति के बारे में संभागीय आयुक्त को अवगत करवाया। इस अवसर पर आयुक्त ने अधिकारियों को समस्त फ्लैगशिप योजनाओं में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि फ्लैगशिप योजनाओं पर शासन की सीधी नजर होती है ऐसे में अधिकारी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ तय लक्ष्यों को प्राप्त करने में की दिशा में कार्य करें। बैठक के दौरान उन्होंने कृषि विभाग को संभाग के विभिन्न जिलों में अतिवृष्टि से होने वाले फसली खराबे के संबंध में उचित समय पर शासन को अवगत कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित योजनाओं की प्रगति के संबंध में रिपोर्टिंग सही पर हो।

इस दौरान उन्होंने पीएम कुसुम योजना के कंपोनेंट ए, बी एवं सी की जिलेवार प्रगति की रिपोर्ट जानी तथा एक-एक जिले से निर्धारित लक्ष्य एवं वर्तमान में प्रगति की स्थिति की जानकारी ली। वहीं संशोधित वितरण क्षेत्रीय योजना के तहत लोड मैनेजमेंट एवं ट्रिपिंग की रोकथाम हेतु विभिन्न जिलों में जीएसएस की स्थापना, नवीन फीडर निर्माण, स्मार्ट प्रीपेड मीटर, ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापना आदि की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा पिछड़ रहे जिलों में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत मिनी स्प्रिंकलर वितरण, बीज मिनीकिट वितरण आदि की भी प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किये। बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सी आर देवासी समेत बिजली विभाग, उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.