उदयपुर। लायंस क्लब लेकसिटी द्वारा आयोजित एक समारोह मे ंआज क्लब के पूर्वाध्यक्ष लायन प्रमोद चौधरी को लायन ऑफ द ईयर के सम्मान से सम्मानित किया गया।
ग्रिटर्स कमेटी चेयरपर्सन लायन दीपक हिंगड़ ने बताया कि 35 वर्ष पूर्व 1990 के क्लब अध्यक्ष लायन प्रकाश नगावत के प्रयासों से पूर्व प्रांतपाल लायन रोशन एफ हिंगर ने ,”दी लायन ऑफ द ईयर” पुरस्कार प्रायोजित किया था और विगत 25 वर्षों से यह हर वर्ष क्लब के चयनित लायन सदस्य को निर्धारित मापदंडों के आधार पर आंकलन कर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले क्लब सदस्य को प्रदान किया जाता है। वर्ष 2024-25 के लिये सर्वश्रेष्ठ लायन के रूप में लायन प्रमोद चौधरी को लायन ऑफ द ईयर पुरूस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर अनेक क्लब सदस्य मौजूद थे।