उदयपुर। संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा वर्ष 2025 को अर्न्तराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिये जाने के बाद केन्द्रीय सहकारिता मंत्रालय के निर्देशानुसार सहकारिता विभाग राजस्थान भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। 5 जुलाई अर्न्तराष्ट्रीय सहकारिता दिवस एवं 6 जुलाई केन्द्रीय सहकारिता मंत्रालय का स्थापना दिवस होने के उपलक्ष्य में जुलाई के प्रथम सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। सहकारिता विभाग उदयपुर के उप रजिस्ट्रार लोकेश जोशी ने बताया कि इसी क्रम में 3 जुलाई 2025 को उदयपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक प्रतापनगर के सभागार मे सहकार गैलेरी एवं सहकारी उत्पादों की प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है, जिसमें जिले की विभिन्न सहकारी संस्थाएें अपने उत्पादों एवं सेवाओं को प्रदर्शित करेगी। साथ ही सहकारी संस्थाएं अपनी उपलब्धियो एवं गतिविधियो को सहकार गैलेरी के माध्यम से प्रदर्शित करेगी। श्री जोशी ने बताया कि 01 जुलाई को सहकार भवन प्रतापनगर में एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया एवं उदयपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक में सहकारी संस्थाओ की ऑनलाईन आडिट, मॉडल आमसभा एवं मॉडल बोर्ड बैठक पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।