कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

( 1210 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Jul, 25 05:07

उदयपुर। जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने 3 जुलाई को प्रस्तावित छड़ी जुलूस तथा आगामी 6 जुलाई को मोहर्रम पव र्पर ताजिया विसर्जन के आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
छड़ी जुलूस के लिए गिर्वा तहसीलदार रणजीतसिंह को गोवर्धन विलास, प्रतापनगर व हिरणमगरी क्षेत्र, बड़गांव तहसीलदार हितेष त्रिवेदी को घंटाघर, धानमण्डी, अंबामाता व सुखेर तथा युडीए तहसीलदार अभिनव शर्मा को सुरजपोल, भूपालपुरा व हाथीपोल क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसके अतिरिक्त सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी प्रकार मोहर्रम पर्व पर ताजिया विसर्जन के आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट के सहयोग के लिए पटवारियों को भी नियुक्त किया गया है। इसमें राजेश डामोर व दिग्विजयसिंह को तीज का चौक, गिरधरसिंह राजपूत व महेंद्रसिंह चौहान को चौखला बाजार, प्रकाश मीणा व पंकज जोशी को भडभुजा घाटी, अभिषेक आचार्य व लखन पालीवाल को मोचीवाड़ा, सुरेशचंद्र मीणा व विशाला डांगी को बड़ा बाजार, गोपाल डांगी व मधुसूदन को घंटाघर, प्रवीण मेनारिया जसवंतसिंह राठौड़ को जगदीश चौक, गिरीश त्यागी व भैरूसिंह परमार को लालघाट, देवीलाल गमेती व घनश्याम लौहार को धोली बावड़ी, जयराजसिंह झाला व गोविन्द मेघवाल को मुखर्जी चौक, राजेंद्रसिंह राव व दिलीपकुमार लट्टा को गणेश घाटी तथा भगवतीलाल भट्ट व डालचंद जाट को गडिया देवरा क्षेत्र में नियुक्त किया गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.