निजी सहायक संवर्ग महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

( 1807 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Jul, 25 05:07

निजी सहायक संवर्ग महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

उदयपुर। राजस्थान निजी सहायक संवर्ग महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री रमन पारीक के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी, उदयपुर के पदाधिकारियों ने निजी सहायक संवर्ग को पदोन्नतियों के पाँच अवसर प्रदान करने, ग्रेड पे संशोधन करने, निजी सहायक संवर्ग को भी तहसीलदार पद पर पदोन्नत करने, निजी सचिव को पे लेवल  एल-16 करने संबंधी माँग विषयक ज्ञापन जिला कलक्टर, उदयपुर को सौंपा। ज्ञापन से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री रमन पारीक ने जिला कलक्टर, उदयपुर को केडर की कार्यप्रणाली और अनुशासित कार्य शैली के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। इस अवसर पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम शर्मा, जिलाध्यक्ष श्री मांगीलाल मेनारिया, सचिव श्री चन्द्रेश जैन, कोषाध्यक्ष श्री रूपलाल तेली, संरक्षक श्री राजीव लोचन गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री भूपेश आमेटा, श्री मुकेश चन्द्र चौखड़ा, श्री कुलदीप सिंह चुण्डावत, श्री मुन्नवर अशरफ राणा, श्री सुरेश असावा आदि उपस्थित थे।
प्रदेश अध्यक्ष श्री रमन पारीक के उदयपुर पहुँचने पर जिला कार्यकारिणी द्वारा शॉल, पगड़ी, उपरणा इत्यादि से स्वागत किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.