जैसलमेर। राज्य सरकार द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा शिविर आयोजन की कड़ी में ग्राम पंचायत गुंदाला में आज मंगलवार को आयोजित शिविर के मौके पर लाभान्वित होने पर ग्रामीणजन लाभार्थियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया है उपखण्ड अधिकारी भणियाणा महेश चन्द्रमान, तहसीलदार भूपेन्द्र कुमार सेंजू, शिविर प्रभारी एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी, सहायक शिविर प्रभारी द्वारा लाभार्थी घेवरसिंह, दुर्जन सिंह, प्रहलादसिंह , राम कंवर, लालसिंह, खेतसिंह, जीवराजसिंह सहित समस्त खातेदार अपने खेत के बंटवारे को लेकर परेशान थे।
खातेदारों ने बताया कि खेत के लिए हर वर्ष आपसी कब्जे को लेकर उनके मध्य परेशानी एवं विवाद उत्पन्न हो जाता था। उन्होंने बताया कि जिससे हम सभी खातेदारों के बीच मन-मुटाव जैसी स्थिति पैदा हो जाया करती थी। जब हमें मालूम चला कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा जैसलमेर सहित प्रदेशभर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है एवं शिविरों में आमजन की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जा रहा है आपसी विवाद से परेशान होकर हम सब खातेदारों ने आपसी सहमति से ग्राम पंचायत गुंदाला में आयोजित कैम्प में इस समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया। तहसीलदार के निर्देशन से राजस्व टीम, हल्का पटवारी, धनसुख व हेमन्त मीणा, बलराम गुर्जर एवं लालसिंह ने बंटवारा प्रस्तार तैयार कर हमारे बीच बंटवारा करवा कर वर्षो से चले आ रहे विवाद को हमेशा के लिए खत्म करवाया।
शिविर में आपसी सहमति से बंटवार होने पर काश्तकारों ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन सहित संपूर्ण टीम आभार व्यक्त कर प्रसन्नता जाहिर की