पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा-2025

( 935 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Jul, 25 03:07

वर्षों से चल रहे जमीन विवाद का हुआ समाधान पांच सह खातेदारों को मिला अपनी जमीन का मालिकाना हक

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा-2025

जैसलमेर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा जैसलमेर जिले सहित प्रदेशभर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाडे़ के तहत 24 जून से शुरु हुए शिविर लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इन शिविरों के माध्यम से सरकार का मुख्य ध्येय वंचित, वास्तविक लाभार्थी एवं अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पहुंचाना है। राज्य सरकार इस दिशा में गरीब को गणेश स्वरुप मानते हुए उनकी समस्याओं को आयोज्य शिविरों के जरिए मौके पर ही समाधान को लेकर कृत संकल्पित है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाडे़ के तहत जैसलमेर जिले की ग्राम पंचायत कजोई में वर्षो से ग्राम-कजोई एवं स्वामीजी की ढाणी की सरहद पर स्थित रास्ते पर विवाद चल रहा था। ग्राम पंचायत कजोई में आयोजित शिविर की बदोलत इस समस्या का स्थाई समाधान हुआ। शिविर में ग्रामीण क्षेत्र के पीड़ित काश्तकारों द्वारा इस संबंध में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया गया एवं अपनी पीड़ा को संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखा। साथ ही उन्होंने बताया कि इस विवादित रास्ते की वजह से कई वर्षो से गांवों का विकास बाधित हो रहा था।

उपखण्ड अधिकारी भणियाणा महेश चन्द्रमान ने इस समस्या को गंम्भीरता से लेते हुए तुरंत हलका पटवारी राज कुमार सहित राजस्व दल को मौक़े पर भेजकर इस विवाद की वास्तविकता का पूरा पता लगाया एवं इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करवाते हुए इस समस्या का त्वरित निस्तारण करवाया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश प्रदान किए।

शिविर के दौरान वर्षों से चल रहे जमीन विवाद का समाधान, राजस्व ग्राम कजोई के पांच सह खातेदारों को अपनी जमीन का मालिकाना हक, इन काश्तकारों को जमाबंदी नकल सहित अन्य समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण होने पर ग्रामीणों एवं काश्तकारों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार, जिला प्रशासन, उपखण्ड अधिकारी, शिविर प्रभारी एवं राजस्व अधिकारियों सहित उपस्थित सभी कार्मिकों का मुक्त कंठों से धन्यवाद दिया। साथ ही ग्रामीणजनों ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का सहृदय कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.