नई दिल्ली । भारत सरकार द्वारा नीति आयोग में पर्यटन विकास के लिए सुझाव देने के लिए विशेष आमंत्रित और सलाहकार मनोनीत राजस्थान केडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉ. ललित के. पंवार ने मंगलवार को आयोजित नीति आयोग की बैठक में पर्यटन विकास पर अपनी प्रभावी प्रस्तुति दी । उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में अपने गहन अनुभवों को साँझा करते हुए कहा कि पर्यटन विकास से भारत में महत्वपूर्ण और परिवर्तनकारी सामाजिक-आर्थिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बल मिलेगा । साथ ही अनेक लोगों को भिन्न भिन्न प्रकार का रोज़गार मिलने से आर्थिक बेहबूदी भी होगीं ।
बैठक की अध्यक्षता नीति आयोग के सदस्य सेवानिवृत्त आईएएस राजीव गौबा ने की । बैठक में आयोग के संयुक्त सचिव राजीव ठाकुर भी मौजूद थे।
बैठक डॉ. ललित के. पंवार का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उनकी सहभागिता बहुत ही उत्साहवर्धक और सार्थक रही।