आर्थिक कमजोर वर्ग को ब्याज सहाय योजनान्तर्गत ऋण वितरण

( 2243 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Jul, 25 01:07


उदयपुर,  राजस्थान अन्य पिछडा वर्ग वित्त एवं विकास सहकारी निगम द्वारा आर्थिक कमजोर वर्ग को ब्याज सहाय योजनान्तर्गत आर्थिक कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को ऋण स्वीकृति के लिए सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। योजनान्तर्गत आवेदन पत्र जिला परिषद के द्वितीय तल पर कमरा नंबर 103 में संचालित अनुजा निगम के जिला कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। सहायक परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम वीना मेहरचंदानी ने बताया कि ब्याज सहाय अनुदान योजना के तहत अब सिर्फ 5ः ब्याज दर पर लोन उपलब्ध हो सकेगा। उदयपुर जिले के आर्थिक कमजोर वर्ग सर्टिफिकेट धारकों के लिए खास ऑफर है। योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को 1.25 लाख से 15 लाख तक का लोन स्वीकृत किया जा रहा है। आवेदन के साथ आर्थिक कमजोर वर्ग प्रमाण पत्र की प्रति, नोटरी पब्लिक से सत्यापित 50(पचास) रूपये के स्टाम्प पर शपथ पत्र, राशन कार्ड की प्रति, आधार कार्ड की प्रति, जनआधार कार्ड की प्रति तथा मूल निवास प्रमाण पत्र आवश्यक है। आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.