आर.सी.ए. में नया परीक्षा सभागार उद्घाटन

( 1795 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Jul, 25 15:07

कृषि से ही निकलेगा बेरोजगारी का समाधान

आर.सी.ए. में नया परीक्षा सभागार उद्घाटन

उदयपुर, राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर में मंगलवार को नवनिर्मित परीक्षा सभागार का उद्घाटन पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ प्रशासक गुलाब चन्द कटारिया द्वारा किया गया। यह परीक्षा सभागार कीट विज्ञान विभाग में स्थापित किया गया है, जिसके लिए कटारिया ने अपने विधायक कोष से 20 लाख रुपये दिए थे। इस अवसर पर नूतन सभागार में आयोजित समारोह में कटारिया ने कहा कि भारत की विशाल आबादी को रोजगार उपलब्ध कराने का हल कृषि क्षेत्र में ही निहित है।


कटारिया ने कहा कि कृषि से जुड़े सहायक व्यवसायों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है, जिससे छोटी जोत वाले किसान भी आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों में कृषि पैटर्न में बदलाव लाकर बागवानी, फूलों की खेती जैसे विकल्प अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि एमपीयूएटी वैज्ञानिकों को ऐसा मॉडल तैयार करना होगा जो सीमित भूमि पर भी किसान परिवारों को आजीविका प्रदान कर सके।

उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि कीटनाशकों के अत्यधिक प्रयोग से स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ी हैं और हर तीसरे घर में कैंसर का मरीज है। इसलिए जैविक खेती को प्रोत्साहन देने की जरूरत है।

विशिष्ट अतिथि डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने बताया कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत महाविद्यालय में 60 सीटें बढ़ाई गईं और नया परीक्षा हॉल विद्यार्थियों के लिए बड़ी सुविधा सिद्ध होगा।

अधिष्ठाता डॉ. आर.बी. दुबे ने बताया कि अब तक संस्थान से हजारों विद्यार्थी बी.एस.सी., एम.एस.सी. और पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर देश-विदेश में उच्च पदों पर कार्यरत हैं।

कटारिया ने जल संरक्षण के क्षेत्र में उदयपुर की सराहना करते हुए कहा कि एशिया की सबसे बड़ी मीठे पानी की झीलें यहां के पूर्वजों की दूरदर्शिता का परिणाम हैं। देवास परियोजना का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इसका पूर्ण विस्तार मेवाड़ को हरित बना सकता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.