इण्डियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एण्ड डेवलपमेण्ट, उदयपुर शाखा की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न

( 2108 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Jul, 25 15:07

इण्डियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एण्ड डेवलपमेण्ट, उदयपुर शाखा की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न

उदयपुर, मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के गोल्डन जुबली गेस्ट हाउस सभागार में 30 जून शाम 7 बजे इण्डियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एण्ड डेवलपमेण्ट (ISTD), उदयपुर शाखा की वार्षिक साधारण सभा (AGM) आयोजित की गई। इस सभा में लगभग 50 सदस्यों ने भाग लिया।

 

सभा की अध्यक्षता सोसाइटी के चेयरमैन विद्याविनोद नन्दावत ने की, जबकि सचिव डॉ. कमल सिंह राठौड़ ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और पिछली वार्षिक साधारण सभा के मिनट्स ऑफ मीटिंग को प्रस्तुत किया, जिसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।

 

चेयरमैन नन्दावत ने नए सदस्य अंशुल मोगरा का स्वागत करते हुए उन्हें उपरणा ओढ़ाकर अभिनंदन किया। कोषाध्यक्ष डॉ. अनुरोध प्रशान्त ने वित्तीय वर्ष के ऑडिटेड अकाउंट्स प्रस्तुत किए, जिसे सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से अनुमोदित किया।

 

सभा में सचिव डॉ. राठौड़ ने वर्ष भर की गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसे सभी सदस्यों ने सराहा। अंत में, वाइस चेयरमैन किशोर कटेजा ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया और उपस्थित सदस्यों का आभार जताया।

 

सभा में डॉ. बी.पी. भटनागर, डॉ. जी. सोरल, डॉ. प्रेम सिंह सोलंकी, डॉ . वी. नरेन्द्रन, डॉ. नागदा, डॉ. प्रणय जानी, डॉ. एल. के.अग्रवाल, डॉ. के. एस. सरदालिया, डॉ. पुरुषोत्तम पालीवाल, डॉ. आर. के. सिंघवी, डॉ पियूष जानी, रमेश चंद्र भट्ट सहित कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे। रात्रिभोज के बाद सभा की समाप्ति की घोषणा की गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.