राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सीए सेल की कार्यकारिणी का गठन

( 7023 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Jul, 25 01:07

सीए दिवस की पूर्व संध्या पर 200 से अधिक सीए के साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सीए सेल की कार्यकारिणी का गठन


उदयपुर : हाल ही में प्रदेशाध्यक्ष  गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार सीए सेल के प्रदेश अध्यक्ष सीए नितिन व्यास ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सीए सेल की कार्यकारिणी का गठन किया है। इसमें अभी तक 39 जिला अध्यक्ष, 6 प्रदेश उपाध्यक्ष, 5 प्रदेश महासचिव एवं 21 प्रदेश सचिव घोषित किये जा चुके हैं।
सीए नितिन व्यास को सीए सेल का प्रदेश अध्यक्ष, सुनील मोर को कन्वीनर एवं सी.एल. यादव को को कन्वीनर, सीए कमल कुमार मिश्रा को महासचिव (संगठन) नियुक्त किया है। इसके अलावा उदयपुर शहर से सीए (डॉ.) हितेष कुदाल को अध्यक्ष बनाया गया था। इसी कड़ी में उदयपुर ग्रामीण से सीए अंशुल मोगरा को अध्यक्ष एवं  सीए रहनुमा खान को सचिव एवं सीए वनिता सिंघवी को उपाध्यक्ष व डिविशनल इन चार्ज  बनाया गया है । प्रदेश और जिला स्तरीय कार्यकारिणी विस्तार का कार्य लगातार जारी है एवं जल्द ही और सूचियां जारी की जायेगी। सीए सेल के समस्त सदस्यों ने प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा एवं संगठन महासचिव ललित तूनवाल का आभार व्यक्त किया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.