उदयपुर। सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने सोमवार को जिला परिषद स्थित सांसद कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की, जिसमें 80 से अधिक संगठनात्मक और व्यक्तिगत शिकायतें प्राप्त हुईं। जन समस्याओं के शीघ्र समाधान की मंशा से डॉ. रावत ने 20 से ज्यादा मामलों में संबंधित अधिकारियों से मौके पर ही बात की और तत्काल निस्तारण करवाया, जिससे उपस्थित लोग संतुष्ट नजर आए।
इस जनसुनवाई में शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों से प्रतिनिधिमंडल पहुंचे। अधिकतर समस्याएं आम जनजीवन से जुड़ी हुई थीं, वहीं कुछ मामले व्यक्तिगत स्थानांतरण और प्रतिनियुक्ति से भी जुड़े रहे। रेलवे और रोडवेज से जुड़ी समस्याओं को लेकर जागरूक नागरिकों ने भी भागीदारी निभाई, जिन पर सांसद ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा की।
स्कूल की जर्जर स्थिति पर चिंता
रेलवे प्रशिक्षण केंद्र परिसर में स्थित राजकीय सैकंडरी स्कूल की जर्जर हालत को लेकर उमेश श्रीमाली व प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से भेंट की। बताया गया कि बरसात के समय छात्रों को पढ़ाई में परेशानी हो रही है। हाल ही में रेलवे द्वारा बनाए गए गेस्ट हाउस की दीवारों से वेंटिलेशन भी बंद हो गया है। 60 साल से टीन शेड में संचालित इस स्कूल के लिए नया भवन बनाने व कंप्यूटर आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने को भामाशाह तैयार हैं, लेकिन रेलवे से स्वीकृति नहीं मिल पा रही है। इस पर सांसद ने रेलवे अधिकारियों से चर्चा कर स्कूल प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने के निर्देश दिए।
सलूंबर के विकास को लेकर मांगें
सल्लाड़ा विकास मंच ने नव सृजित सलूंबर जिले में बुनियादी सुविधाओं के विकास की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। विशेषकर परिवहन और रेलवे सुविधाओं के अभाव को दूर करने की आवश्यकता जताई गई। बताया गया कि सलूंबर से जयसमंद रोड रेलवे स्टेशन की दूरी 19 किलोमीटर है, जो सेमारी स्टेशन (28 किलोमीटर) की तुलना में अधिक समीप है। जयसमंद रोड स्टेशन न केवल सलूंबर, सल्लाड़ा बल्कि बंबोरा, गुडेल, गिंगला, करावली, झर आदि ग्रामीण अंचलों के लिए भी प्रमुख केंद्र है। यह स्टेशन यदि प्रमुख स्टेशन घोषित किया जाए तो क्षेत्रीय पर्यटन और महाराणा प्रताप की राजधानी चावंड जैसे ऐतिहासिक स्थलों को भी बढ़ावा मिलेगा।
अन्य प्रमुख मांगें और सुझाव
भाजपा मंडल जयसमंद के महामंत्री रीडसिंह व जिलामंत्री मेघसिंह सिसोदिया ने जावद ब्रांच पोस्ट ऑफिस को उप डाकघर में क्रमोन्नत करने की मांग की।
व्यापार मंडल वार्ड 41 के लोकेश पारख ने मादड़ी पुरोहितान क्षेत्र में पानी की टंकी की क्षतिग्रस्त दीवार को सुधारने की मांग की।
सलूंबर क्षेत्र के उम्बरीयार फलां के ग्रामीणों ने सड़क डामरीकरण की अपील की।
ग्राम पंचायत धार के ग्रामीणों ने बड़ंगा गांव के खेड़जिया काड़ में आंगनवाड़ी केंद्र की स्वीकृति की मांग की।
रेठड़ा पंचायत समिति को यथावत रखने को लेकर भी ज्ञापन सौंपा गया।
भाजपा वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. एमसी मिश्रा ने सेटेलाइट हॉस्पिटल में अमर्यादित व्यवहार, सेक्टर 5 पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड कार्य की अनियमितता और ई-मित्र संचालकों की मनमानी पर संज्ञान लेने की मांग की।
जिला कलेक्टर बंगले के सामने मुख्य मार्ग पर बने अवैध मिनी बस स्टैंड को हटाने की भी स्थानीय नागरिकों ने अपील की।
ट्रेन विस्तार को लेकर ज्ञापन
सुरेश कुमार जैन ने अजमेर-सियालदह ट्रेन (12987-88) को उदयपुर तक बढ़ाने की मांग की, जो अजमेर में 11 घंटे खड़ी रहती है। इससे जैन समाज को तीर्थ यात्रा में सुविधा मिलेगी।
लोकशक्ति एक्सप्रेस (22927-28) और गुजरात मेल एक्सप्रेस (12901-02) को भी अहमदाबाद से उदयपुर तक बढ़ाने की मांग की गई। इन दोनों ट्रेनों के अहमदाबाद स्टेशन पर लंबे समय तक खड़े रहने से उनका बेहतर उपयोग उदयपुर तक किया जा सकता है, जिससे मेवाड़-बागड़ क्षेत्र की जनता को लाभ होगा।
जनसुनवाई में आई शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही और विकास से जुड़ी जन अपेक्षाओं को देखते हुए सांसद डॉ. रावत ने संबंधित विभागों को यथाशीघ्र समाधान के निर्देश दिए।