उदयपुर, संगठनात्मक सहभागिता, ज्ञानवर्धन और आपसी सहयोग के संकल्प को लेकर उदयपुर में लघु उद्योग भारती से जुड़ीं महिला उद्यमियों की इकाई अहिल्याबाई होलकर की पहली कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में उपस्थित महिला उद्यमियों ने व्यवसाय संचालन में आने वाली चुनौतियों एवं समस्याओं पर विचार किया और एक-दूसरे को समाधान सुझाए।
लघु उद्योग भारती के प्रदेश मीडिया प्रमुख तरुण दवे ने बताया कि इकाई अध्यक्ष ऋषिका पानेरी के नेतृत्व में यह बैठक होटल विष्णुप्रिया में हुई। मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत उपाध्यक्ष रीना राठौर उपस्थित रहीं। बैठक का संचालन इकाई सचिव आरुषि गोयल ने किया। बैठक में महिला इकाई से जुड़ी समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहीं। प्रारंभ में परिचय सत्र का आयोजन हुआ जिसमें सभी सदस्याओं ने अपने-अपने व्यवसाय के अनुभव साझा किए एवं नेटवर्किंग को सशक्त बनाने पर बल दिया।
बैठक के दौरान लघु उद्योग भारती की सदस्यता से जुड़े सभी सदस्यों को सदस्यता प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि रीना राठौर ने संगठन की कार्यप्रणाली, उद्देश्यों, ‘स्वयंसिद्धा’कार्यक्रम और CSR गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने महिला उद्यमिता को सशक्त बनाने के लिए संगठन की प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला। GST और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से व्यवसाय विस्तार पर भी चर्चा की गई।
बैठक में प्रमुख रूप से सीमा सामर, मोनिका कोठारी, ममता अग्रवाल, मीनू कुम्भट, निवेदिता द्विवेदी, प्रेक्षा पोरवाल, सीमा सिंह, निधि सिरोया, कुसुम सिरोया, हिना लोढ़ा, पूजा शर्मा, वत्सना परोड़ा, भावना वाधवानी, चारू माथरेजा, रीना हाड़ा एवं रेखा मेहता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।